Bus Architecture in Hindi
Introduction
Bus architecture में ऐसे data line के समूह को data bus कहते हैं जिसका उपयोग अनेक device के द्वारा एक device से अनेक device के बीच data को transfer करने के लिए किया जाता है। इस प्रक्रिया में यह ध्यान रखना होता है कि data bus पर एक समय में एक ही device के द्वारा output भेज रहा हो।
Bus architecture
Bus Architecture in Hindi : Bus एक communication path way है। एक या एक से अधिक device के बीच connect होता है। Bus का main कार्य device के बीच transformation medium को शेयर करना होता है। बहुत से device Bus से जुड़े होते हैं जिनमें से एक signal transmit करता है और दूसरा signal को recieve करता है।
Diagram
![]() |
Bus Architecture |
Bus line classification in their functional block group
Data bus
Data bus data को system module के बीच move करती है। Data bus 16 या 32 line की हो सकती है। इन line के द्वारा data bus की width के द्वारा यह पता लगाया जाता है कि bus एक समय में कितने number transfer कर सकती है।
Address bus
इसका उपयोग data bus से data के source और destination के address बताने के लिए होती है। Address bus की width possible memory capacity को determine करती है।
Control Bus
Control line का उपयोग data और address line के access को control करना होता है। Control bus का कार्य component के बीच data और address का उपयोग control करना होता है। इस control line के signal में command और timing information दोनों होते हैं। Timing signal data और address information की validity indicate करता है तथा command signal perform होने वाले operation को specify करता है।
Signal of control Bus
CPU के द्वारा data bus पर signal flow को निर्देशित करने के लिए कुछ दूसरी line में control signal भेजे जाते हैं इनमें से कुछ line यह दर्शाते हैं कि CPU के द्वारा read/write कार्य को किया जाता है। Control bus में दो signal की आवश्यकता होती है जिन्हें निम्न रूप से बनाया गया है -
Read
यह read operation को बनाता है और data device से CPU में transfer हो जाता है।
Write
यह write operation को बनाता है और data CPU से Device में transfer हो जाते हैं।