Serial input/output port COM1 and COM2 in Hindi : PC में ऐसे feature card उपस्थित होते हैं जिनके द्वारा यूजर को दो asynchronous input output ports जोकि RS 2320 के साथ campatible होते हैं। इस port का उपयोग PC को inter connect करने के लिए या data communication प्रस्ताव के लिए PC को network से connect करने हेतु किया जाता है। इसके साथ साथ इसका use serial printer को PC के साथ जोड़ने हेतु भी किया जाता है। COM1 के द्वारा I/O address O3F8 से O3FEH का उपयोग किया जाता है और COM2 के द्वारा I/O address O2F8 और O2FEH का उपयोग किया जाता है।
Drive के लिए command , Line control register (LCR), Modern Control Register (MCR) divider latch तथा interrupt enable register (IER) लिखे जाते हैं Device के द्वारा लिखे जाते हैं। Device के द्वारा status को interrupt indentification register (IIR) line status register (LSR) modern status Register (MSR) के माध्यम से बनाता है। भेजे जाने वाले data को handing register में लिखा जाता है और recieve bufer स3 प्राप्त हुए data को read किया जाता है।
Divider latch के द्वारा यह निश्चित किया जाता है कि serial port के कार्य हेतु boud rata कितनी अधिक आवश्यक है। इसके द्वारा MSB को लिखने के लिए 2 byte की आवश्यकता होती है और latch के LSB के लिए DLAB का मान एक होना जरूरी होता है और boud rata को program में लिखना होता है। इसके बाद divider latch के लिए 2 byte लिखे जाते हैं।
Interrupt Enable Register (IER) के द्वारा विभिन्न device की स्थितियों को declare किया जाता है। जिसके कारण INS 8250 के द्वारा interrupt output IRQ 3 या IRQ 4 को activate किया जा सके। Device की स्थिति के अनुसार यदि IER में संबंधित bit हो तो एक interrupt generate होता है।
Diagram
Serial I/O COM1 & COM2 |
लेख पसंद आया हो तो इसे जरूर शेयर करें।