What is motherboard? Explain various section of motherboard?
OR
Describe the block diagram of motherboard with various part of PC?
Introduction
PC का motherboard एक horizontal printed circuit card होता है जो कि CPU तथा अन्य associated hardware को contain किए हुए होता है। Motherboard PC के through use किए जा रहे हैं। ROM-BIOS software को भी contain किये हुए होता है तथा साथ ही साथ total RAM के कुछ हिस्सों को भी अपने अंदर contain किये होता है इसमें एक optional socket होता है जो कि numeric processor 8087 में play करने की सुविधा प्रदान करता है।
Motherboard |
Motherboard of PC
Motherboard high speed DMA channel को impliment कर data को transfer करने या floppy drive या winchester को impliment करने के लिए use किया जाता है। Dynamic RAM को refresh करने के लिए PC में एक channel present होता है। Keyboard तथा audio speaker से interface करने के लिए सुविधा इस card में provide होती है। पहले के PC model में data storage के लिए cassete tape का use करते थे। Cassete interfacing भी इस card पर provide की गई है। PC-CPU के system bus तथा अन्य control line भी इस card पर buffered होते हैं तथा इसे reprovide करते हैं।
Block Diagram
Motherboard (PC/PC-XT) |
Block diagram of PC & it's peripheral |
Components of motherboard in hindi
Motherboard के विभिन्न components निम्न हैं -
- Intel 8088 CPU
- RAM & ROM
- The keyboard and its interface
- System time/counter
- Hardware interrupt vactoring in the PC
- DMA controller and channel
- Interfacing to the audio speaker
- PC bus slot and features code
Intel 8088 CPU
PC के द्वारा intel 8088 microprocessor का use CPU के रूप में किया जाता है। 8088 processor maximum mode में कार्य करता है और इसके लिए MN/MX pin को O रखना होता है ऐसा इसलिए किया जाता है क्योकि 8088 CPU के द्वारा 8087 microprocessor को minimum mode में support नहीं करता है। 8088 के द्वारा दो interrupt input NMI तथा INIR signals का उपयोग किया जाता है। इसमें से NMI interrupt non maskable positive edge trigged interrupt होता हैऔर यह हमेशा enable रहता है। यह PC के द्वारा 8087 microprocessor के साथ interface करने के लिए use किया जाता है और साथ ही system RAM में reading करते समय parity error को check करता है।
RAM & ROM
PC में RAM user की आवश्यकतानुसार 256 KB से 640 KB के बीच होती है इसमें से 256 KB motherboard में उपस्थित होती है। RAM के द्वारा OOOOH से FFFFH address का उपयोग किया जाता है। यह memory dynamic RAM के माध्यम से उपयोग की जाती है। Motheboard में उपस्थित RAM की width 1 bit होती है जिनमें केवल data 8 bit की होती है। यहाँ अतिरिक्त bit का उपयोग parity bit के रूप में किया जाता है।
The keyboard and its interface
PC के साथ keyboard D इन com के द्वारा जुड़ता है। Cable के द्वारा TsV का उपयोग power supply के रूप में किया जाता है और साथ ही दो bidirectional signal lines उपस्थित होती है। Keyboard में स्वयं का एक processor होता है अर्थात keyboard में intel 8048 processor उपस्थित होता है जिसके द्वारा key को scan करते हुए यह ज्ञात किया जाता है कि कौन सी key press की गई है। Keyboard में normal typewriter के समान key उपस्थित होते हैं और साथ ही विशेष कार्यों को करने के लिए function key का use किया जाता है। keyboard के द्वारा press किये गए key का विशेष scan code दिया जाता है न कि ASTI code को generate किया जाता है।
System timer/Counter
System unit में timing और counting function को intel 8253 के द्वारा दिया जाता है। यह device system board पर present होता है। यह device input और output address को input और output space पर store करके रखती है। यह तीन independent counter provide करती है। जो कि यह check करता है कि clock input प्रदान किया है या नहीं। Counter एक 6 oprating modes से किसी एक operating mode का use कर operate किया जा सकता है।
ये तीन counter निम्न हैं -
- Counter 0
- Counter 1
- Counter 2
Hardware interrupt vactoring the PC
CPU के दो interrupt होते हैं जिनमें से एक NMI (Non maskable interrupt) के द्वारा type 2 interrupt को किसी भी अतिरिक्त vactoring hardware के बिना genratox किया जा सकता है। इन interrupt का use PC में तीन कार्यों के लिए किया जाता है। इस interrupt को user के द्वारा आसानी से handle नहीं किया जा सकता है। परंतु user के द्वारा ऐसे design card को बनाया जा सकता है जो PC bus input और output line के द्वारा इस interrupt का use कर सकता है।
DMA controller & Channel
Direct memory allocation या DMA के द्वारा input और1 output port व memory के बीच data का transfer अधिक तेजी से किया जाता है। PC में यह feature 8237 A DMA controller के द्वारा दिया जाता है। जब selected input और ouput port और memory के बीच data का transfer किया जाना हो तो DMA controller के द्वारा system bus का control ले लिया जाता है इसलिए data का transfer fast rate में होता है। DMA transfer को block transfer, single transfer या demand transfer के रूप में categorized किया जा सकता है।
Interfacing to the audio speaker
PC के द्वारा system unit में एक audio speaker दिया जाता है जिसका audio output को hardware की सहायता से motherboard में generate किया जाता है और अधिक sophisticated audio generate किया जा सकता है।
Basic audio generation circuit motherboard में उपस्थित होता है। दो संभावित मार्ग होते हैं जिनका use कर speaker code drive किया जा सकता है। इसे और अधिक audio control के लिए combine भी किया जा सकता है।
PC bus slot and features code
Motherboard से संबंधित address data और control lines PC में 64 pin connectors से दूसरे hardware को control करने के लिए उपस्थित होते हैं। PC में सामान्यतः विभिन्न features card का use करने के लिए 5 से 8 slot उपस्थित होते हैं। विभिन्न features card, display, controller, asynchronous, adapter और hard disk controller, floppy controller है। इसके साथ साथ memory expansion card का भी use किया जाता है जिससे PC memory को 640 KB तक बढ़ाया जा सके।
आशा करता हूँ कि आप motherboard kya hai (मोथेरबोर्ड क्या है) और components of motherboard in hindi के बारे में पूरी जानकारी मिल चुकी है।
लेख पसंद आया है तो इसे जरूर शेयर करें।