जब भी हम किसी वेबसाइट कुछ जानकारी लेने के लिए देखते हैं तो कभी कभी उस वेबसाइट में कुछ पेज बने होते हैं (About us, Privacy Policy, Terms & conditions, Disclaimer, contact us.) आख़िर पेज बनाना जरूरी क्यों है, क्या पेज वेबसाइट को professional look देता है ? जी हाँ दोस्तों, अपने वेबसाइट पर पेज बनाने से है professional तो लगता है पर इसके साथ साथ और भी कुछ मुख्य कारण हैं जिसके कारण एक ब्लॉगर को अपने वेबसाइट पर पेज बनाना जरूरी हो जाता है।
(toc) #title=(table of content)
वेबसाइट पर पेज क्यों जरूरी हैं?
अपने वेबसाइट में पेज कैसे बनाएँ यह जानकारी लेने से पहले यह जान लेना चाहि कि वेबसाइट के लिए पेज क्यों जरूरी है, वेबसाइट पर पेज क्यों बनाए जाते हैं? शायद Reader के नजर में ये पेज जरूरी नहीं हैं, पर Google के लिए ये सभी पेज बहुत महत्वपूर्ण है। क्योंकि पेज में वेबसाइट से जुड़ी जानकारी होती है जैसे वेबसाइट को बनाने वाला कौन है और इसमें किस तरह की जानकारी देता है।
वेबसाइट में पेज को बनाने का मुख्य कारण निम्न है -
जैसा कि हमने जाना कि पेज Google के लिए महत्वपूर्ण है। Google Adsense का approval लेने के लिए वेबसाइट में पेज का होना आवश्यक है क्योंकि किसी भी वेबसाइट को Approve करने के लिए Google Adsense पेज को चेक करता है।
वेबसाइट में पेज को बनाने से वेबसाइट professional और भरोसेमंद लगता है।
अगर किसी Reader और Google को वेबसाइट के बारे में जानना है तो ये सारे पेज की मदद से जानकारी प्राप्त कर सकता है।Blogger में पेज कैसे बनाएँ
About us पेज कैसे बनाएँ
- अपना नाम के साथ अपने बारे में बताएं (शिक्षा, Hobby आदि)
- ब्लॉग में दी जाने वाली जानकारी के बारे में
- ब्लॉग बनाने का उद्देश्य
- आपके ब्लॉग से क्या लाभ हो सकता है ?
डेमो के तौर पर आप मेरे वेबसाइट के About us पेज को देख सकते हैं। मैंने बहुत ही कम शब्दों में लिखकर इस पेज को तैयार किया है।(alert-passed)
Privacy policy, Disclaimer, Terms & conditions पेज कैसे बनाएँ
Privacy policy क्या है?
Privacy policy क्यों महत्वपूर्ण है?
नीचे दिए लिंक से आप privacy policy, Disclaimer और Terms & conditions पेज बना सकते हैं।
इसे भी पढ़ें :
Contact us पेज कैसे बनाएँ
- Google forms
- अपना ईमेल देकर
- Contact form का shortcode से
1. Google forms
सबसे पहले google में जाकर फ़ोटो में दिखाए गए जगह (step 1) पर click करना है। scroll down करने के बाद forms का option दिखेगा उसे click करें।
Forms को click करने के बाद आप इसके dashboard में आ जाएंगे जहाँ आपको untitled form के जगह पर contact us टाइप करना है। इसके बाद आपको untitled question के जगह पे Name टाइप करें और जहाँ पर mutiple choice है उसे click करके short answer select कर लें। इसके बाद required को ऑन करें और इसके ठीक बगल के तीन डॉट को click करके Response Validation select करें। इसके बाद answer type में Text select कर लें। फ़ोटो में एक एक step को click करने का तरीका mention कर दिया गया है।
![]() |
Google forms में contact उस पेज |
Name का Form पूरा हो जाने के बाद step 8 के पास click करें और इसी तरह से Email form के लिए भी ऊपर बताये गए steps को follow करें।
Message का form create करने के लिए भी steps same हैं पर Answer type में Paragraph select करें।
Name, Email और Message तीनों में requied button को ऑन कर लें ताकि जब भी कोई user contact करे तो Name, Email और message में तीनों को fill up करने के बाद ही contact कर पाए।
इतना पूरा करने के बाद ऊपर send का button को दबाएँ।
![]() |
Contact us page का HTML code |
Embed HTML का option click करने पर नीचे दिए गए कोड को copy कर लें और Blogger dashboard के pages section में जाकर Contact us Page पर HTML view करके उस कोड को paste करके Publish करने पर Contact us page तैयार हो जाएगा।
2. अपना ईमेल देकर
अगर आपको google forms नहीं पसंद आता है तो Contact us पेज में आप अपना email दे सकते हैं। इसके साथ साथ यदि कोई आपके पास contact करने के लिए facebook, instagram, telegram आदि है तो उसका लिंक भी दे सकते हैं।
3. Contact form का shortcode से
यदि आप ऐसे blogger theme का use करते हैं जिसमें contact form बनाने के लिए shortcode दिया हो आप इस shortcode के जरिये आसानी से contact form बना सकते हैं।
![]() |
Shortcode से बना हुआ contact form |