Short Notes
1. Multitasking
2. Debugging of program
3. Utility program
4. Application package
Table of Contents (toc)
Multitasking in Hindi
मल्टीटास्किंग क्या है :- Multitasking वह operating system है जो एक से अधिक user को एक से अधिक programs को चलाने की अनुमति देता है। इस प्रकार के ऑपरेटिंग system का आमतौर पर use तब होता है जब हम किसी network पर काम कर रहे होते हैं। इस operating system पर प्रत्येक users के लिए एक user environment होता है जिसे user session कहते हैं।
Multitasking तथा Multiprogramming एक समान माना जाता है क्योंकि दोनों का concept same होता है। इसमें system जिसमें एक समय में सिर्फ एक ही user work करता है, Single user system कहलाता है तथा multitasking single user system के लिए use होता है। System में आवश्यक नहीं की system सिर्फ एक ही समय में एक ही कार्य करे बल्कि system में system द्वारा multiple किया जाता है उस प्रकार user एक ही समय में एक साथ task कार्य नहीं कर सकता है तथा उन सभी कार्यों के result का computer screen पर एक साथ रख सकता है।
Debugging of program
Debugging of program in hindi :- Computer terminology में error को bugs कहा जाता है यदि प्रोग्राम में error हो तब program को debug किया जाता है ताकि program error का eliminate किया जा सके। Debugger ऐसे program होते हैं जो user के प्रोग्राम में error को खोजने तथा सही करने में मदद करता है। Program debugging को varification तथा test को validation कहा जाता है। जब program prepare किया जाता है तब उसमें कुछ न कुछ error होता है तथा यह एक ही बार में correctly run नहीं होते हैं। Compiler तथा Interpreter Error खोजने में मदद करते हैं यदि program के syntax error में कोई error हो तो इसे syntax error कहा जाता है। Computer error को screen पर show करता है तथा error से related statement भी देता है।
Program check करने का एक simple method single step control है इसमें program step by step control है इसमें program step by step execute होता है और result को store किया जाता है। एक instruction के execution के बाद programmer result देखने के लिए memory व register को check करता है। एक समय में सिर्फ एक ही machine instruction execute होता है। इस प्रकार single step method में error check करना difficult तथा time consumimg processor process है।
इस प्रकार debugger program के single section में या single statement को एक समय में execute करता है। Statement के execution के बाद variable की value को display करता है। इस प्रकार किसी भी प्रोग्राम को prove करने के लिए उसे debugging & testing करना आवश्यक होता है अतः किसी program को rework करने के लिए कई tools होते हैं।
Utility of Program in hindi
कुछ कार्य ऐसे होते हैं जो अलग अलग use में common होते हैं जैसे data को व्यवस्थित करना, विभिन्न program या data files को मिलाना, Program की विभिन्न स्थानों पर प्रतिलिपि तैयार करना आदि। इसी प्रकार इस तरह के कुछ कार्य के लिए बार बार program लिखने से time waste होती है अतः utilits program के रूप में available होते हैं जिससे बार बार program लिखने की मेहनत से बचत होती है। अधिक संख्या में उपस्थित इस तरह की utility users के कार्यों को आसान बना देती है।
Application package
ये program विशेषतः किसी कार्य को करने के लिए अथवा किसी user की information processing आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए बनाए जाते हैं तथा ये किसी विशेष application में use किये जाते हैं।
Example of application package
1. Word processor
2. Spread sheet
3. Presentation Software
4. DBMS
5. Drawing & Graphics Program
Word Processor
Word Processor के अंतर्गत अव्यवस्थित word को सजाकर तथा उन पर process कर उन्हें व्यवस्थित ढंग से प्रस्तुत किया जाता है तथा ये कई tools जैसे spelling check, page design आदि प्रदान करता है। Word processor के माध्यम से हम keyboard के द्वारा जो कुछ भी enter कर सकते हैं word processor का use यह है कि -
- इसमें document को विभिन्न प्रकार से formatting किया जा सकता है।
- Document को paper में print किया जा सकता है
- Document में error खोज सकते हैं।
- Mail merge में error खोज सकते हैं।
Example : MS Word
Spread sheet
यह प्रोग्राम basically numerical operation perform करने, data को table fodmate में सजाने, chart बनाने तथा color को wrap बनाने के लिए use किया जाता है।
इस program में work sheet होते हैं। प्रत्येक worksheet में row & column होते हैं जो table format में लिखने में सहायक होते हैं। Row तथा Columnमिलकर cell का निर्माण करते हैं।
Presenation software
इसके माध्यम से user एक projection के माध्यम से computer screen पर अपनी बात को present करता है। Presentation में text, Diagram, chart आदि include कर सकते हैं।
Example : MS Powerpoint
DBMS
यह data को store करने के साथ साथ उस पर process कर information के रूप में परिवर्तित करता है। यह इसकी सहायता से Name, address, contact number, email address कर सकता है।
For more detail
Drawing & Graphics Program
Drawing program एक प्रकार का graphics design program है। Picture बनाने उसे store करने तथा इच्छानुसार shape देने में किया जाता है।
Graphic program हर प्रकार के picture तथा figure बनाने, उसे संशोधित करने तथा store करने के लिए किया जाता है। कुछ graphics program खास तौर पर photograph को आकर्षक रूप देने के लिए कार्य में लाये जाते हैं। इसका प्रयोग वृहद स्तर पर प्रकाशन तथा website design में हो रहा है।
Example : Illustrator and Photoshop
आशा करता हूँ कि ये चार Imporatant Topic की short notes आपके लिए फायेदेमंद रहा हो।
- Multitasking in hindi
- Debugging of program in hindi
- Utility program in hindi
- Application package in hindi